श्रावस्ती उत्तर
श्रावस्ती
अज्ञात कारणों से लगी आग फूस के मकान में जलकर राख ।
विकास खंड जमुनहा के ग्राम पंचायत मल्हीपुर खुर्द के मजरे सनकल्पा में मठल्लू कौलिक के बीती रात को लगभग 2:00 बजे फूस के मकान में अज्ञात कारणों से आज्ञात करणो से आग लगने के करण घर जल कर राख हो गया ग्रामीणों के अर्थक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया जिसकी सूचना ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी जमुनहा को दिया उप जिला अधिकारी जमुनहा आर पी चौधरी मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को उप जिला अधिकारी द्वारा राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई और क्षेत्र लेखपाल को आग लगने के संबंध में जांच करने का निर्देश दिया गया है इस मौके पर आर पी चौधरी पीड़ित परिवारों को खाने-पीने की सामग्री कराई गई
महेश मिश्रा ओम भी पहुंचकर लोगों को सरकार द्वारा आपदा से आपदा राहत कोष से राहत दिलाने की बात का आश्वासन दिया ।। इस संबंध में उप जिलाधिकारी जमुनहा से बात करने पर बताया गया कि मौके पर तत्काल प्रभाव से पहुंचकर अग्नि पीड़ितों को खाने की सामग्री तत्काल दिया गया और अधिनस्थ कर्मचारी लेखपाल को जांच करने का निर्देश दिया गया ।