अतिक्रमण के कारण जाम में फँस जाति है एंबुलेंस भी
लालसोट
उपखण्ड मुख्यालय के पुरानी अनाज मंडी के पास स्थित लालसोट शहर का राजकीय सामुदायिक चिकित्सा केंद्र तक पहुंचने में सड़क हादसों में घायल एवं गंभीर हालत में मरीजों को अस्पताल तक पहुंचने से पहले लालसोट के अतिक्रमण के कारण सड़कों पर लगने वाले जाम से रूबरू होना पड़ता है। इस कारण गंभीर घायल मरीजों को भी समय पर ईलाज नहीं मिल पाता।
उपखण्ड मुख्यालय पर अतिक्रमण के कारण वाहनों का तो दूर आमजन का शहर के बाजारों से पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। इन सबके बावजूद नगर पालिका प्रशासन इससे लापरवाह बना हुआ है। जिसका खामियाजा सड़क हादसों में हुए घायलो एवं गंभीर घायल अवस्था में आने वाले मरीजों को भुगतना पड़ता है।
रविवार दोपहर को उपखण्ड के गोल्या बस स्टैंड पर दो बाइकों की भिड़ंत में बाइक पर सवार एक महिला घायल हो गई। सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंचकर लालसोट सामुदायिक चिकित्सा केंद्र लेकर आयी। लेकिन इस दौरान काफी देर तक एम्बूलेंस जाम में फँसी रही।