लालसोट के डीडवाना ग्राम में स्थित 22 मील चैराहे से अतिक्रमण हटाने को लेकर स्थानीय निवासी दीपक मिश्रा ने परिवार के साथ तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने ज्ञापन में बताया है की रामगढ़ तुंगा बस्सी स्टेट हाईवे पर 22 मील चैराहे के दोनों और 20 से 25 थड़िया रखी है। जो पीडब्ल्यूडी की सीमा में रखी हुई है। थडियो की वजह से सड़क के दोनों और जगह का अभाव है। जिसके चलते कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।