अमावस्या पर अभिषेक कर सांवलिया सेठ से मांगी सुख शांति, भजनों पर झूमें श्रद्धालु
भीलवाड़ा – मूलचन्द पेसवानी
परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से संचालित नोगांवा की माधव गोशाला के सांवलिया सेठ मंदिर में रविवार को अमावस्या पर बड़ी संख्या में जिले भर के श्रद्धालुओं ने दर्शन के साथ ही अभिषेक व भजन सरिता में भाग लिया। मंदिर प्रबंध समिति के संयोजक गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि पंडित प्रकाश शर्मा ने सांवलिया सेठ का भव्य श्रृंगार किया। जिले के गुरला, पुर, गाडरमाला से सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु पैदल पहुंचे। मन्दिर परिसर में मेले जैसा माहौल रहा। महिलाओं ने श्श्आओ तो सरी बैठो पाठ सजा नोगावा नगरी में, शिव शंकर मेरा भोला भंडारी, धन्य धन्य धरती माता जैसे कई भजन पेश कर माहौल को जमा दिया। माताओं बहनों ने नृत्य कर समां बांध दिया। पंडित रमाकांत आचार्य, पंडित प्रेम शंकर के मंत्रोच्चार के बीच दुग्धाभिषेक किया गया। आरती के बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। मन्दिर का भंडारा भी खोला गया।