अवैध रुप से अल्ट्रासाउण्ड का संचालन किया तो खैर नहीं-जिलाधिकारी
सूचना विभाग श्रावस्ती 24 फरवरी,2020सू0वि0/जिलाधिकारी सुश्री यशु रुस्तगी के निर्देश पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0ए0पी0 भार्गव ने बताया है कि जनपद में 12 पंजीकृत अल्ट्रासाउण्ड/डायग्नोस्टिक सेन्टर है जो क्रमशः –
1- श्रावस्ती अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर, सिरसिया रोड़, भिनगा, श्रावस्ती।
2- एफ0आर0यू0/सीएचसी, इकौना, सीएचसी, इकौना, श्रावस्ती।
3- संयुक्त जिला चिकित्सालय, पुलिस लाइन के सामने, श्रावस्ती।
4- विशाल डायग्नोस्टिक सेन्टर, मल्हीपुर बाजार, मल्हीपुर।
5- निर्मला डायग्नोस्टिक सेन्टर, निकट सीएचसी गिलौला।
6- ज्योति अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर, निकट सीएचसी, इकौना।
7- भिनगा अल्ट्रासाउण्ड एण्ड डायग्नोस्टिक सेन्टर, अस्पताल चैराहा भिनगा।
8- लाइफ केयर डायग्नोस्टिक सेन्टर, निकट सीएचसी इकौना।
9- ज्योति डायग्नोस्टिक सेन्टर, निकट सीएचसी, भिनगा।
10-सपना डायग्नोस्टिक सेन्टर, निकट सीएचसी, इकौना।
11-सेवा डायग्नोस्टिक सेन्टर, इकौना बाजार, इकौना।
12-राज डायग्नोस्टिक सेन्टर, एचडीएफसी बैंक के सामने, भिनगा।
प्ंाजीकृत है इसके अलावा जिले में अवैध रुप से अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर पाया गया तो संबंधित व्यक्ति पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने जिले के सी0एच0सी0/पी0एच0सी प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में निगरीनी करते रहें। यदि जिले में कहीं भी बिना पंजीकृत अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर का संचालन पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये है कि अवैध संचालन की निगरानी कर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
ब्यूरोरिपोर्ट