आईजी मोहित अग्रवाल और कमिश्नर डॉक्टर सुधीर बोबडे ने हॉट स्पॉट क्षेत्रों का किया निरीक्षण।
_कानपुर-आज आईजी मोहित अग्रवाल ने चमनगंज, अनवरगंज कुली बाजार आदि मोहल्लों में जा कर श्रेत्रीय लोगो से जानकारी ली कि खाने व राशन के समान की होम डिलेवरी सही समय मे हो रही है कि नही, वहीं हॉट स्पॉट श्रेत्रो में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को कोरोना से बचाव के बारे में बताया, आईजी ने एलआईयू को कोरोना संक्रमित की जानकारी जुटाने के लिए कहा।_