सवाई माधोपुर उपखंड गंगापुर सिटी की आईसीआईसीआई बैंक की शाखा में चालान जमा न होने पर लोगों का हंगामा।
एंकर -गंगापुर सिटी उपखंड की आदर्श नगर स्थित आईसीआईसीआई बैंक की शाखा में आज लोगों ने चालान जमा करवाने को लेकर हंगामा कर दिया।दरअसल सर्वर में खराबी आ जाने के कारण लोगों के चालान जमा नहीं हो सके जबकि चालान जमा कराने की आज अंतिम तारीख थी। लोगों का कहना था कि दो-तीन दिन की छुट्टी पड़ने के कारण आज भीड़ ज्यादा थी और ऐसे में सर्वर डाउन ने लोगों की मुसीबत को बढ़ा दिया।बैंक के बाहर लोग मेडिकल एडवाइज़री की धज्जियां उड़ाते नज़र आये।इस बारे में शाखा प्रबंधक ने कहा कि लोग ऑनलाइन का प्रयोग नही कर रहे हैं, वहीं अंतिम समय तक इंतजार करते रहते हैं, इस कारण काम का भार बढ़ जाता है। मीडिया के पहुंचने के बाद प्रबंधक ने एक अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था शुरू की ।
अजय भारद्वाज