घाटोल-रविवार को मीणा समाज संस्थान घाटोल में आदिवासी मीणा समाज संस्थान के निर्विघ्नं एवं सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हुए।जिसमें अध्यक्ष पद पर श्रीमान प्रभुलाल बुज घंटाली व उपाध्यक्ष रूपलाल माल, महासचिव दिनेश मईडा, खेल मंत्री नटवरलाल चरपोटा, सचिव बाबूलाल कटारा को मनोनीत किया गया।चुनाव प्रक्रिया घाटोल विधायक हरेन्द्र निनामा, पूर्व सांसद मानशंकर निनामा, पूर्व संसदीय सचिव नानालाल निनामा, पूर्व विधायक नवनीतलाल निनामा के सानिध्य मे सम्पन्न हुआ। इस दौरान चुनाव अधिकारी नन्दलाल बरगोट, प्रेमशंकर मसार, धनपाल खराडी,पूर्व अध्यक्ष कमलाशंकर मीणा, नवीन मीणा, रतनलाल बरगोट,हीरालाल निनामा,हरिलाल गोदा आदि मीणा समाज के लोग मौजूद रहे।चुनाव प्रक्रिया ले बाद नवीन कार्यकारिणी का समाज द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।
