उपखंड मुख्यालय पर महाविद्यालय खुलवाने की मांग
जी हां राजस्थान भरतपुर जिले के रूपबास उपखंड मुख्यालय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रूपबास के लोगों ने उपखंड अधिकारी कमल सिंह यादव को ज्ञापन सौंपकर महाविद्यालय खुलवाने की मांग की।
ज्ञापन में युवा लोगों ने बताया कि रूपबास मुख्यालय काफी पुराना मुख्यालय है जहां महाविद्यालय नहीं होकर आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय है बना है।
महाविद्यालय मुख्यालय से करीब 40- 50किलोमीटर दूर भरतपुर बयाना है जहां उपखंड के छात्र छात्राओं को को आने-जाने में एक समस्या का सामना करना पड़ता है।
जहां ज्ञापन में लोगों ने रूपबास उपखंड में आज महाविद्यालय ना होना छात्र-छात्राओं के साथ अन्याय होने के साथ एक दुर्भाग्य की बात होना बताया।
इसके साथ ही ज्ञापन देने वालों में हरभान सिंह परमार, प्रमोद चौहान, शेर सिंह, नगर सह मंत्री श्यामू गहलोनी, मोनू चौहान, अंकुरसिंह, जिला संयोजक एबीवीपी ओमवीर गुर्जर, कपिल, मोहित, नरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।