प्रयागराज चौंकिए मत हकीकत है आइए करते हैं पड़ताल अगर आप नहीं जानते हैं तो सुनकर हैरान मत होइए शायद उपभोक्ताओं को नहीं मालूम कि खुद खाली गैस सिलेंडर एजेंसी ले जाने पर मिलते हैं पैसे रिफिल की बुकिंग कराने के बाद अगर उपभोक्ता खुद गैस गोदाम पर जा रहे हैं तो एजेंसी के तरफ से उपभोक्ता को ₹27 60 पैसे दिए जाने का प्रावधान है लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं हो रहा है वादे कोरे हो रहे हैं नियमों की उड़ रही है धज्जियां इसकी असली वजह है उपभोक्ताओं में है जानकारी का अभाव इसका भरपूर फायदा उठाते हैं गैस एजेंसी संचालक नियमानुसार अगर उपभोक्ता ने रिफिल की बुकिंग कराई और खुद सिलेंडर लेने गैस गोदाम जा रहा है तो उसको एजेंसी की तरफ से कैश आन कैरी के नाम पर उपभोक्ता को ₹27 60 पैसे दिए जाएंगे उपभोक्ताओं के जानकारी के अभाव में गैस संचालक ऐसा नहीं करते दिख रहे हैं ऐसे में एजेंसी संचालक हर महीने लंबा खेल करते नजर आ रहे हैं एजेंसी से सिलेंडर होम डिलीवरी पहुंचाने वाले हा कर की बुकिंग रसीद में दर्ज की गई कीमत से अधिक नहीं देना होता है सिलेंडर की जितनी कीमत लिखी रहती है उसी में हां कर का कमीशन भी शामिल रहता है ।
ब्यूरो रिपोर्ट आरडी द्विवेदी