एंबुलेंस में आग लगने से मची अफरा-तफरी
जौनपुर, सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खानपुर गांव के पास शाहगंज-जौनपुर मार्ग पर सोमवार को 108 एंबुलेंस में अचानक आग लग गई। इससे सहमे चालक और अन्य कर्मचारियों ने भाग कर जान बचाई। अथक प्रयास के बाद आग बुझाई जा सकी। इस दौरान अफरा-तफरी मची रही। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला की 108 एंबुलेंस को चालक डीजल भराने खानपुर स्थित पेट्रोल पंप पर ले जा रहा था। सहयोगी स्वास्थ्य कर्मी भी उसमें सवार थे। सिद्दीकपुर के पास अचानक एंबुलेंस के इंजन से तेज धुआं निकलने लगा। इंजन बंद हो गया। मामला गंभीर समझते ही ड्राइवर ने एंबुलेंस को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। चालक व अन्य कर्मचारी जान बचाने के लिए कूदकर भाग गए। जलती एंबुलेंसस देख आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ साहसी लोगों ने अथक प्रयास कर आग बुझाई। सूचना पर दमकलकर्मी भी पहुंच गए। यह संयोग ही था कि उस समय उसमें कोई मरीज नहीं था। शार्ट सर्किट से लगी आग से वायर सिस्टम आदि नष्ट हो गए। एंबुलेंस को मरम्मत के लिए भेज दिया गया।