टोंक. पुलिस की टीम ने बुधवार दोपहर जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मेहंदवास थाना क्षेत्र में नाका लगाकर शराब से भरे ट्रेलर को पकड़ा है।
इसमें भूसे के नीचे दबी शराब से भरी ७७३ पेटियां मिली। पुलिस ने ट्रेलर में सवार दो जनों को गिरफ्तार कर शराब से भरे ट्रेलर को जब्त कर लिया। पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने बताया कि जयपुर-कोटा राष्ट्रीय मार्ग पर अवैध शराब के परिवहन की सूचना मिली थी।
ऐसे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार शर्मा व पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवारी के निर्देशन तथा मेहंदवास थाना प्रभारी सत्यनारायण चौधरी के नेतृत्व में हाइवे पर नाका लगाया। जहां वाहनों की जांच की गई। इस दौरान एक ट्रेलर की जांच की गई। इसमें चावल की भूसी के कट्टों के नीचे अवैध शराब की पेटियां पाई गई।…