बहराइच/ उत्तर प्रदेश
एक कुंतल 20 किलो पडवे का मांस , छुरी , तराजु व अन्य उपकरण. , व जिन्दा 04 राशि पड़वा बरामद ।
.जनपद बहराइच पुलिस अधीक्षक डॉ.गौरव ग्रोवर के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध अभियान के क्रम में थाना नवाबगंज प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह के द्वारा टीम गठित कर कस्बा गस्त दौरान मुखबीर खास द्वारा सूचना मिली कि कसाई मोहल्ला कस्बा नवाबगंज के हसीब के घर पर कई लोग मिलकर पडवे को हाथ पैर मुह क्रूरता बाधकर पडवा काटकर उसका मांस बेच रहे है इस सूचना पर विस्वास करके SSI अनिल कुमार मय पुलिस बल के कसाई मोहल्ला कस्बा नवाबगंज के हसीब के घर पहुचकर दविश दी गयी तो मौक़े से सभी लोग भागने में सफल हो गए जिनकी शिनाख्त हसीब पुत्र धन्नू .नवी पुत्र स्यूफ . गुडडू पुत्र स्यूफ .रफी पुत्र स्यूफ . कालिया पुत्र स्यूफ . सहीद पुत्र ढोढे नि0 कसाई मोहल्ला कस्बा नवाबगंज थाना नवाबगंज बहराइच व 2 – 3 व्यक्ति अज्ञात जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 25/2020 धारा 429 ,505 (1)B 505 (1)C IPC व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत किया गया मौके पर बरामद
1 कुंतल 20 किलो0 कटा मांस ,4 राशि पड़वा जिन्दा , तराजू , छुरी , भैसे का खाल , कुल्हाड़ी आदि सील कर विधिक कार्रवाई के साथ फरार अभियुक्तों की तलाश जारी कर दी गई है बाइट