झुंझुनूं. शहर में गांधी चौक की रहने वाली प्रेरणा तुलस्यान ने बुधवार रात सोनी चैनल पर आए कौन बनेगा करोड़पति में तीन लाख बीस हजार रुपए जीते। प्रेरणा ने बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के दस सवालों के जवाब दिए। इधर बहू के हॉट सीट पर बैठने तथा तीन लाख बीस हजार रुपए जीतने पर खुशियां मनाई गई। प्रेरणा ने सभी लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया। आखिर में वह छह लाख 40 हजार रुपए के सवाल पर अटक गई। आखिरी सवाल था फिल्म ‘एश्वर्याÓ किस अभिनेत्री की पहली फिल्म थी। इसका सही जवाब प्रेरणा नहीं दे सकी। इसका सही जवाब दीपिका पादुकोण था। सही जवाब नहीं देने पर मलाल होने के सवाल पर प्रेरणा ने कहा कि मुझे कोई मलाल नहीं है। कौन बनेगा करोडपति में बॉलीवुड के सुपर स्टार के सामने बैठना व उनके सवालों का जवाब देना ही मेरे लिए गर्व की बात है। इस क्षण को मैं कभी नहीं भूलूंगी।…
