बारां
एसीबी टीम ने 25000 की रिश्वत लेते नायब तहसीलदार हरि प्रसाद गुप्ता को रंगे हाथों किया गिरफ्तार है
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बारां के सीआई ज्ञान चंद मीणा ने बताया की आज केलवाड़ा नायब तहसील हरी प्रसाद गुप्ता को 25000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया ।
नायब तहसील हरि प्रसाद गुप्ता ने केलवाडा निवासी राम कल्याण ओझा से जमीन की पैदाइश की एवज में 50000 की मांग की थी ।
केलवाडा निवासी राम कल्याण ओझा ने केलवाडा में 16 जुलाई2020 को कृषि भूमि खरीदी थी इस भूमि पर सीमा विवाद होने पर सीमा ज्ञान कराने के लिए परिवादी राम कल्याण ओझा ने नायब तहसीलदार केलवाडा हरी प्रसाद गुप्ता से संपर्क किया तो सीमा ज्ञान करने की एवज में नायब तहसीलदार ने 50000 रिश्वत की मांग की थी ।
जिसकी शिकायत परिवादी द्वारा एसीबी शाखा बारां मे 17 अगस्त 2020 को दर्ज कराई थी जिसका सत्यापन कराया गया सत्यापन के दौरान आरोपी नायब तहसील द्वारा रिश्वत की राशि की मांग करने की पुष्टि हुई और आज 25000 की रिश्वत लेते हुए कार्यालय से ही नायब तहसीलदार को 25 हजार की रिश्वत लेते हुऐ रंगेहाथों गिरफ्तार किया है ओर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।