खण्डेला (सीकर)
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।
खण्डेला – जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने शुक्रवार को खण्डेला आगमन पर उपखण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय व राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर बीसीएमओ डॉ नरेश पारीके को अधिक से अधिक सैम्पल लेने के निर्देश दिए । जिससे कोरोना महामारी की चेन को तोड़ा जा सके। साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के समय यह ज्यादा महत्वपूर्ण है कि आमजन को अन्य तरह की बीमारियों के ईलाज में कोई परेशानी ना हो, सभी सुविधाएं समय समय पर मिलती रहे। निरीक्षण के दौरान सभी विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी सुभाष यादव, तहसीलदार सुमन चौधरी, बीसीएमओ डॉक्टर नरेश कुमार पारीक,थानाप्रभारी महेंद्र कुमार मीणा सहित सभी विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।