कलेक्टर ने रवांजना डूंगर में की जनसुनवाई |
सवाई माधोपुर
जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी.सिंह ने बुधवार को पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा की ग्राम पंचायत रवांजना डूंगर के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही अधिकारियों को परिवेदनाओं के समाधान के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान रसद विभाग एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी नहीं आने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए तहसीलदार को निर्देष दिए।
जिला कलेक्टर डॉ. सिंह ने आमजन के लिए संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामवासी पूरी तरह जागरूक रहें तथा पात्रता के अनुसार योजनाओं से जुड़कर लाभान्वित हों। डॉ. सिंह ने लोगों से कहा कि पंचायत में समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र देकर उसकी रसीद अवश्य प्राप्त करें।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने पेंषन से जुड़े प्रकरणों की परिवेदनाएं सुनी और दस्तावेजों की जांचकर सत्यापन करवाने के निर्देष दिए। उन्होंने तहसीलदार को निर्देष दिए कि किसी व्यक्ति ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर रखा है अथवा रास्ता अवरूद्ध किया है तो उसके विरूद्ध धारा 91 के अन्तर्गत कार्यवाही की जाये।
उन्होंने जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर को ट्रांसफार्मर नहीं लगाए जाने, बिजली कनेक्षन नहीं दिए जाने, बिजली के बिल की राषि अधिक आने, रास्ते पर अतिक्रमण, प्रधानमंत्री आवास योजना का भुगतान नहीं मिलने, शौचालय का भुगतान नहीं होने से संबंधित षिकायतों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देष दिए।
इसी प्रकार रवांजना डूंगर गांव में आबादी विस्तार के लिए पंचायत से नियमानुसार प्रस्ताव भिजवाने के निदेष दिए। फसल खराबे के संबंध में पंचायत के माध्यम से रिपोर्ट भिजवाने के निर्देष दिए।
जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने खाद्यान्न सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं बेरोजगारी भत्ते जैसी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। जनसुनवाई के दौरान तहसीलदार गोपाल सिंह हाडा, विकास अधिकारी चौथ का बरवाडा सुबेदार सिंह, सरपंच हंसराज बैरवा सहित अन्य अधिकारीगण एवं ग्रामीण उपस्थित थे।