14 वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के अधीन नगरीय निकायों को वित्तीय वर्ष 2019-20 द्वितीय क़िस्त की धनराशि से कराये जाने वाले विकास कार्यों हेतु नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों द्वारा प्रस्तुत कार्य योजना से सम्बंधित आवश्यक बैठक जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न की गई। जिलाधिकारी श्री चौधरी ने समस्त अधि0 अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित किया कि विना प्रस्ताव के कार्ययोजना नही होनी चाहिए, उन्होंने सभी को समय रहते जल निकासी का उचित प्रबंध अवश्य कर लें साथ ही टेंडर आदि की प्रक्रिया भी पूर्ण कर लिए जाएं। जिलाधिकारी ने प्राप्त कार्य योजना के सम्बंध में कहा कि यदि इसमें किसी और कार्य को समाहित करना चाहें तो अभी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में सभी उप जिलाधिकारी/सम्बंधित अधिकारियों के साथ पुनः बैठक कर कार्य का अंतिम रूप दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी नगर पंचायत अध्यक्ष/ईओ को निर्देशित किया कि जो भी उपकरण आदि की खरीददारी करनी है उसे जेम पोर्टल के माध्यम से ही खरीदे साथ ध्यान रखे कि मार्केट दर से अधिक न हों , उन्होंने नगर पालिका/नगर पंचायतों के आय बढ़ाने पर भी जोर दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, नगर पालिका अध्यक्ष पड़रौना विनय जायसवाल, हाटा मोहन वर्मा, सहित सभी नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर