टोंक में 2 माह पूर्व किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया था, लेकिन इस मामले में आज भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
वही पीड़ित परिवार ने मालपुरा एसपी को डीजीपी के नाम ज्ञापन सौंपा है तथा आरोपी पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी पक्ष राजीनामे के लिए दबाव बना रहे हैं, तथा जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है, साथ ही आरोपी परिवार ने जांच अधिकारी पर भी जांच को सही तरीके से नहीं करने का आरोप लगाया है ।
पीड़िता ने न्याय न मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी भी दी है।