स्क्रिप्त श्रावस्ती उत्तर प्रदेश
कोरोना वायरस से लड़ाई जारी रखने और #JantaCurfew को सफल बनाने के लिए आप सब को बहुत-बहुत धन्यवाद
धन्यवाद आप सब को, इस लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को एकजुट हो कर कृतज्ञता अर्पित करने के लिए।
कोरोना निश्चित हारेगा, भारत निश्चित जीतेगा।
#IndiaFightsCorona
श्रावस्ती के भिनगा BSP विधायक असलम राईनी से किया खाश बातचीत,विधायक भिनगा ने कही कुछ बड़ी बातें वही जनता से घरों में रहने का किया अपील।
लेकिन यह खुशियां मनाने का समय नहीं है। यह एक लम्बी लड़ाई की शुरुआत है।
मैं आप सभी साथियों से हाथ जोड़कर अपील करना चाहता हूं कि कुछ दिन और इस जनता कर्फ्यू को सफल बनाएं सावधानी बरतें जिससे कि आप सब के बल पर लड़ाई को जीता जा सके
हम सब को इस लड़ाई में #एकजुट हो कर लड़ना है और जीतना है।
मै प्रफुल्लित हूं कि हम सबने दिखा दिया कि हम किसी भी लड़ाई को लड़ने के लिये सक्षम हैं।
मेरे लायक जो भी संभव है मेरा पूरा प्रयास जारी है आप सबकी मदद के लिए…
आप सब के सहयोग का आकांक्षी
आपकी सेवा में 24 घंटे तत्पर रहूंगा