सवाई माधोपुर उपखंड गंगापुर सिटी में निर्माण कार्य के दौरान गिरकर एक मजदूर की मौत ,दूसरा घायल
सवाई माधोपुर -उपखंड गंगापुर सिटी में उघाड़मल बालाजी के पास एक मकान के निर्माण कार्य के दौरान ऊपर चढ़ने के लिए काम में ली जा रही पेड़ के टूट जाने से 2 मजदूर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए ।।जिन्हें तुरंत सामान्य चिकित्सालय गंगापुर सिटी ले जाया गया। जहां एक मजदूर 28 वर्षीय शैतान माली को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया ।वही दूसरे 32 वर्षीय मुकेश माली का चिकित्सालय में इलाज जारी है ।घायल मजदूर मुकेश माली ने बताया कि उसके मकान का निर्माण कार्य में चल रहा है और वह खुद तथा उसका साथी शैतान सिंह पेड़ लगाकर उन पर काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक पैड के टूट जाने से वह दोनों नीचे आ गए और ऐसे में शैतान सिंह की मौत हो गई ।थाना कोतवाली ने अस्पताल पहुंचकर के पर्चा बयान दर्ज कर लिए हैं तथा शैतान सिंह का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।