गोवर्धन आई पी एस अनिरुद्ध कुमार ने किया कस्बा गोवर्धन में बाइक पर भ्रमण
गोवर्धन ,,
मथुरा जनपद के थाना गोवर्धन क्षेत्र में लगातार गोवर्धन पुलिस द्वारा कस्बे में भ्रमण किया जा रहा है तो वही गोवर्धन आईपीएस अनिरुद्ध कुमार द्वारा बाइक पर रात्रि निरीक्षण किया गया जहां मौके पर कुछ बाय के खड़ी मिली उनका चालान कर दिया गया आगामी त्योहारों को लेकर के कस्बा गोवर्धन में अतिक्रमण दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है उसी को देखते हुए लगातार पुलिस कर रही है तो वहीं पर निकल गए का निरीक्षण किया दरवाजा से होते हुए बड़ा बाजार में आईपीएस अनूप कुमार द्वारा अतिक्रमण को हटवा दिया गया |
देखें वीडियो 👇👇👇👇