टायटल, स्कॉर्पियो और ई- रिक्शा में भिड़ंत, पांच श्राद्धलु घायल
गोवर्धन। राधाकुण्ड परिक्रमा मार्ग में स्कॉर्पियो और ईरिक्शा में भिड़ंत होने से चालक सहित पांच परिक्रमार्थी श्रद्धालु घायल हो गए और ईरिक्शा पूरी तरह से टूट गया। घायलों को उपचार के लिए गोवर्धन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया यहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सोमवार को जयपुर रास्थान के तीन श्रद्धालु सुरेश,बंटी योगेश, सत्यनारायण और सोनू ई रिक्शा में बैठकर राधाकुंड मार्ग लगा रहे थे तभी पंचमुखी हनुमान मंदिर के करीब पहुँचे तो राधाकुण्ड से गोवर्धन तरफ जा रही स्कार्पियो ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी जिससे पांच श्रद्धालु घायल हो गए। मौके पर पहुँची और आस पास के लोगों के सहयोग से घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोवर्धन भर्ती कराया।

गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में जबरदस्त हादसा - गोवर्धन