मनोहरपुर -जयपुर ग्रामीण/रतन मीणा
घोड़ी पर निकाली बेटी की बिंदोरी।
मनोहरपुर निकटवर्ती ग्राम बिशनगढ़ में डाॅ. रामेश्वर प्रसाद नोगिया ने अपनी पुत्री शीतल को घोड़ी पर बैठाकर एवं डीजे की धुन पर नाचते-गाते गाँव के मुख्य मार्गों से होते हुए बिन्दौरी निकाली। इस दौरान ग्राम वासियों ने बिंदोरी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शीतल की शादी रविवार को होगी।
डाॅ. रामेश्वर प्रसाद नोगिया ने कहा कि बेटा बेटी समान हैं इनमें भेदभाव नहीं करना चाहिए।इनमें समानता रखनी चाहिये
इस अवसर पर बाबूलाल मीणा (पूर्व सरपंच) कानाराम यादव रामजीलाल यादव महेश मीणा भगवान सहाय यादव मनोज सैन रामेश्वर नोगिया (सेवा निवृत्त सरकारी सेवा) रामावतार खातोदिया गिरिराज गोठवाल गजानन्द नोगिया रामजीलाल गोठवाल, रामकरण वर्मा मूलचन्द नोगिया ग्यारसीलाल नोगिया शंकरलाल नोगिया आदि लोग मौजूद रहे।