चार पहिया वाहन से टकराई बाइक, युवक की मौत
आजमगढ़,16 दिसंबर 2019 (यूएनएस)। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बिजरवां गांव के समीप रविवार की रात को चार पहिया वाहन व बाइक में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसके दो अन्य साथी घायल हो गए। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोजरापुर गांव निवासी 20 वर्षीय राज कपूर उर्फ राजू पुत्र शिवकुमार अपने ही गांव के निवासी व मित्र 22 वर्षीय नवीन पुत्र हरिश्चंद व 21 वर्षीय रवि पुत्र सूर्य कुमार के साथ रविवार की देर शाम को एक निमंत्रण में शामिल होने के लिए बनकट बाजार गए थे। वहां से रात को लगभग साढ़े आठ बजे तीनों मित्र एक बाइक पर सवार होकर वापस घर आ रहे थे। रास्ते में बिजरवां गांव के समीप पहुंचे थे। उसी दौरान चार पहिया वाहन से बाइक टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार राज कपूर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार उसके दो साथी घायल हो गए। कुछ देर बाद उक्त मार्ग से होकर गुजर रहे किसी ग्रामीण ने दोनों युवकों को घायलावस्था में देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दोनों युवकों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर जब स्वजनों को हुई तो उनके चीख पुकार से गांव में कोहराम मचा हुआ है। मृत युवक चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था, उसकी एक बहन भी है। वह बैग बनाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।