चित्रकूट- संदिग्ध परिस्थितियों में 8 दिन पहले लापता हुए 11वीं के छात्र का नहीं पता लगा पाई चित्रकूट पुलिस, विगत 7 फरवरी को देर शाम कमरे के बगल से लापता हुआ है दिनेश पुत्र सत्यनारायण,सुरेंद्र पाल में 11वीं का है छात्र, पीड़ित पिता लगा रहा पुलिस अधिकारियों के चक्कर, स्थानीय लोगों में पनप रहा भय का माहौल ,नयागांव थाना क्षेत्र के ग्रामोदय विश्वविद्यालय के पास बाबा हाउस से लापता हुआ है दिनेश नाम का छात्र, 8दिन बाद भी नहीं लग रहा छात्र सुराग।।
@पंकज मिश्रा