डूंगरपुर।।स्वावलंबी भारत अभियान के तहत चीनी वस्तुओं का बहिष्कार को लेकर वार्ड 26 शिवाजी नगर हाउसिंग बोर्ड में विरोध प्रदर्शन किया गया तथा वार्ड वासियों ने प्रतीकात्मक वस्तुओं का जलाकर विरोध किया पिता वार्ड के प्रबुद्ध लोगों ने कहा कि अब से भविष्य में चीन निर्मित व मेड इन चाइना से निर्मित होने वाली वस्तुओं किसी किसी भी कीमत पर एवं वस्तुओं का अपने दैनिक जीवन में उपयोग में नहीं लिया जाएगा इस बात की वार्ड वासियों के द्वारा भी शपथ भी ली एवं वार्ड पार्षद जितेंद्र सिंह पीठ ने कहा कि इस लोक डाउन में हमारे स्थानीय दुकानदारों का बहुत सहयोग रहा है इसलिए हमें लोकल फॉर वोकल पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी यही सपना है कि पूरे राष्ट्र को आत्मनिर्भर देश बनाना है तथा स्थानीय रोजगार को मजबूत करना है तो हमें लोकल फॉर वोकल पर विशेष ध्यान देना होगा।इस अवसर पर वार्ड के पार्षद जितेंद्र सिंह पीठ कृष्ण मोहन जी सुथार संजय शाह ,गौरीशंकर सुथार,राजू वसीटा ,सुनील भटीजा,रामेश्वर जी चौबीसा महेंद्र सिंह तनीश और सौम्य आदि उपस्थित थे
Home / राजस्थान / डूंगरपुर / चीनी वस्तुओं का बहिष्कार अभियान का आग़ाज़,
विरोध प्रदर्शन के साथ किया
मेड इन चाइना वस्तुओं का उपयोग नहीं करने का संदेश
Check Also
रजिस्ट्रेशन होना शरू,3 जुलाई तक दे सकेंगे सुझाव , शहरीजन के सुझाव आना शुरू,जल्द ही सभापति करेंगे मुलाकात
डूंगरपुर – सभापति के.के.गुप्ता ने शहरी विकास को आबाद रखने और संवर्धन पर बेहतरीन सुझावों …