चोरों ने एक शराब ठेके की दुकान को बनाया निशाना ।
चोरों ने लाखों रुपए की अंग्रेजी व देशी शराब और पीयर चुराकर ले गए
गंगापुर सिटी
गंगापुर में चोरी की बारदात बढ़ती जा रही है। लेकिन पुलिस इससे रोकने के लिए काफी प्रयास कर रही है। लेकिन चोर पुलिस को धत्ता दिखा रहे है।
गंगाजी की कोठी स्थित गोपाल वाटी के पीछे एक शराब की दुकान में शनिवार रात को चोरो ने एक अंग्रेजी शराब के ठेके को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए लगभग चार लाख की अंग्रेजी व देशी शराब और वीयर को चुराकर ले गए।
शराब चोरी होने का पता जब चला रविवार सुबह पडौस के लोगों ने ठेकेदार राजेन्द्र कुमार गुर्जर को दी। उन्होंनें ने बताया कि वह शराब की दुकान रात आठ बजे बंद करके अपने घर चला गया था। बाद में सुबह पडौसियों ने बताया कि शराब की दुकान की शटर खुली हुई है। ओर शटर दोनों तरफ से तोड़ देंने से चोर दुकान में घुस गए।और चोरी की बारदात कों अंजाम दिया गया।
सूचना मिलने पर महूकला पुलिस चौकी प्रभारी बिरेन्द्र सिंह मौके पर पहुंची। और मौका मुआयना कर चोरी का मामला दर्ज किया है।
सीसीटीवी कैमरे बाइक व पिकअप केंद
अंग्रेजी शराब का ठेका गंगाजी की कोठी के पास सूनसान जगह संचालित है। पीडि़त जितेन्द्र गुर्जर ने बताया कि पास में एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि कैमरे में रात पौने दो बजे एक बाइक व एक पिकअप शराब ठेके के पास खड़ी दिखाई दे रही है। उन्होंने बताया कि शराब ठेके में हुई चोरी की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दे दी गई है।