चौकी प्रभारी ने बंद खदान में कूदकर बचाई जान
सोनभद्र, नौकरी के दौरान कभी-कभी ऐसे भी मोड़ आते हैं जहां परीक्षा पास करना मुश्किल होता है लेकिन, ऐसे ही मोड़ पर हौसला बनाए रखने वाले लोग दूसरे की जिदगी सुरक्षित रख पाने में कामयाब होते हैं। कुछ ऐसा ही वाकया सोमवार को बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में देखने का मिली जहां चौकी प्रभारी ने एक युवक को बचाने के लिए 20 फीट से भी अधिक गहरे बंद खदान में छलांग लगा दी। झारखंड प्रांत के नगरऊटारी निवासी लालजी सिंह (25) ट्रेन से कोलकाता से अपने घर नगर ऊटारी परिवार के सदस्यों के साथ जा रहा था। तभी ट्रेन बिल्ली रेलवे स्टेशन पर रुक गई। ट्रेन रुकते ही लालजी उतरकर भागने लगा। स्टेशन से थोड़ी दूरी पर स्थित एक बंद पड़ी खदान पर जा पहुंचा। लोगों ने बताया कि वह खदान से कूदा जो खदान के बीच में ही अटक गया। युवक के खदान से कूदने कि सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी चन्द्रभान सिंह मौके पर जा पहुंचे और युवक को उतारने का प्रयास करने लगे। युवक पहाड़ से उतरने का नाम नहीं ले रहा था। तभी उसपर नीचे से पत्थर फेंककर उकसाया जाने लगा। चौकी प्रभारी तत्काल मौके पर ही कपड़ा उतारकर और गहरे बंद खदान में पानी के किनारे जा पहुंचे। जैसे ही युवक पानी में कूदा उसी समय चौकी प्रभारी भी गहरे पानी में कूद गए। युवक को पकड़कर पानी से बाहर निकाला। इसके बाद युवक को पुलिस चौकी लाया गया। युवक के पिता राजकुमार सिंह ने बताया कि लालजी सिंह विक्षिप्त हो गया है। जिसे घर ले जाया जा रहा था, तभी वह ट्रेन से उतरकर भाग गया। चौकी प्रभारी ने विक्षिप्त युवक को उसके पिता को सौंप दिया। चौकी इंचार्ज के इस साहसी कार्य की हर कोई सराहना करता नजर आया।