रिपोर्ट – अनिल कश्यप
लोकडाउन-5.0 में केंद्र सरकार के बस सेवा शुरू करने के निर्णय के बाद जनपद हापुड़ में आज रोडवेज के स्थानीय हापुड़ डिपो की बसे समस्त रूटों पर दौड़ने लगी है अधिकारियों ने सभी बसों को सेनिताइज करा दिया है और इसके साथ ही यात्रा करने वाले यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग करने के बाद उनके हाथों को भी सेनेटाइजर कराया जा रहा है साथ ही शोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराकर यात्रियों को रवाना किया जा रहा है बस में यात्रा करने से पहले सभी यात्रियो को माक्स लगाने लगाकर यात्रा करने की भी हिदायत दी जा रही है बता दे कि कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लोकडाउन में रोडवेज ने पूर्व बसों का संचालन बंद कर दिया था अब लोकडाउन 5.0 ले पहले दिन से रोडवेज ने बसों के संचालन शुरू कर दिया है रोडवेज की बसों को पूर्ण रूप से सेनेटाइजर करा दिया गया है इसके साथ ही यात्रा करने वाले यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग कर उनके हाथों को सेनेटाइजर कराया जा रहा है और फिर उनको सामाजिक दुरी से बैठाकर यात्रा कराई जा रही है
विडियो भी देखें ????