महरावण्ड से रामसिंहपुरा सम्पर्क सड़क ठीक करवाने की मांग
सवाई माधोपुर 19 अगस्त। रणथम्भौर सेवा संस्थान की अध्यक्ष विश्वमोहनी मीना ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर खुर्रा माताजी दौसासे सवाई माधोपुर जिले के गांवो को जोडने वाली सम्पर्क सड़क को ठीक करवाने की मांग की है।
विश्वमोहनी ने पत्र में बताया है कि ग्राम महरावण्ड (प्याऊ) से रामसिंहपुरा हैडपम्प, तहसील बामनवास तक की सम्पर्क सड़क अवैध बजरी परिवहन के कारण पूर्णतय क्षतिग्रस्त हो चुकी है। बरसात के दिनो में 2 जिलो के गांवो को जोडने वाली सम्पर्क सड़क में गहरे-गहरे गड्डे होने से आवागमन पूर्णतय बन्द हो गया है। क्षेत्र के लोगो को प्रतिदिन निकटम बाजार मण्डावरी-लालसोट (दौसा) जाना होता है, जिसमें दुर्घटना होने की पूर्ण आशंका है, जिससे किसी की जान को भी खतरा उत्पन्न हो सकता है।
पत्र में गांवो से होने वाले अवैध बजरी परिवहन को रोकने एवं ग्राम महरावण्ड (प्याऊ) से रामसिंहपुरा हैडपम्प, तहसील बामनवास को ठीक करवाने की मांग की है। जिससे क्षेत्र के ग्राम सुन्दरी, भॅवरकी, रामसिंहपुरा, मीना ठीकरी, नारौली चैड, महरावण्ड, आरपुरा, सांचैली, सुखानन्दपुरा, टीगरिया, बरनाला, बाटोदा इत्यादि गांवो के लोग सुगमता से परिवहन कर सके।