वाराणसी-मंडुआडीह थाना अंतर्गत चांदपुर चौराहे पर आए दिन लगता था भीषण जाम, जनता होती थी परेशान, आज चांदपुर पिकेट के सिपाही हेड कांस्टेबल रमेश प्रभाकर,कांस्टेबल अशोक यादव ऑटो व अपे चालक लगभग 20 -25 लोगों को बुलाकर, जिसमें मुख्य रूप से चालक प्रदीप सिंह इश्तियाक अली अवधेश पटेल सतीश सिंह जितेंद्र सिंह आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उच्च अधिकारियों के आदेश के बताएं कि चौराहे से 100 मीटर आगे वाहन लगाएं समझाने के बाद ऑटो व अपे चालक बात को समझते हुए ऑटो अपे को 100 मीटर चौराहे से दूर लगाएं जिससे चांदपुर चौराहे पर जाम की स्थिति एकदम खत्म हो गई। पुलिस के नेक कार्य देखते हुए आसपास के ग्रामीण व जनता ने पुलिस को धन्यवाद बोली।
