श्रावस्ती /28 फरवरी 2020। जिलाधिकारी सुश्री यशु रूस्तगी ने जनपद के आम जनमानस में खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देष्य से F.S.W. (Food Safety on Wheels) मोबाइल प्रयोगशाला वैन का हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जो जिले प्रमुख बाजारो/कस्बों में जाकर आम जन व खाद्य कारोबार कार्यकर्ताओं का जागरूकता व प्रषिक्षण देगी।
जिलाधिकारी ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रावस्ती को निर्देष दिया है कि आगामी रंगो का पर्व होली त्योहार देखते हुये विषेष सतर्कता बरती जाय और जिले मे किसी भी प्रकार के मिलावटी खाद्य पदार्थ किसी भी दषा में बिकने न पावे।
जागरूकता वैन द्वारा 29 फरवरी तक भिनगा इकौना, कटरा, सोनवा, मल्हीपुर एवं जमुनहा सहित जिले के अन्य प्रमुख बाजारो कस्बो में आम जनमानस जागरूकता पैदा करने तथा खाद्य कारोबार कार्यकर्ताओं जागरूकता व प्रषिक्षण दिया जायेगा। जागरूकता वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने से वैन में मौजूद खाद्य पदार्थो की जाॅच करने वाली लैब का भी जायजा लियां।
जागरूकता वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने के दौरान अपर जिलाधिकारी योगानन्द पान्डेय, जिला अभिहित अधिकारी, मुख्य खाद्व सुरक्षा अधिकारी अमित श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी भिनगा विजय बहादुर एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी जमुनहा, इकौना वीरेन्द्र यादव उपस्थित रहें।
ब्यूरोरिपोर्ट दिलीप कुमार मिश्रा जनपद श्रावस्ती
