टोंक जिला जेल के अधिकारियों द्वारा प्रथम शिकायतकर्ता बंदियो की जेल ट्रांस्फर करने के बावजूद उनके वकील ने दोषियों को सजा दिलवाने के लिए तथा जेल के प्रताड़ित बंदियो को न्याय दिलाने के लिए टोंक कोतवाली के एसएचओ व एएसआई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
दिल्ली हाई कोर्ट के वकील राजेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि उन्होंने टोंक जेल में चैथ वसुली कर हवालाती बंदियो को प्रताड़ित करने व उन्हें स्वच्छ व पूरा भोजन ना देने की शिकायत टोंक जिले की सीजेएम की कोर्ट में शिकायत पत्र दे कर सम्बंधित आरोपियों के विरूद्ध जाँच करा कर कानूनी कार्यवाही करने की माँग की थी। जिस पर कोर्ट ने पुलिस अधीक्षक टोंक के माध्यम से रिपोर्ट तालाब की थी। एसपी ने जाँच कोतवाली टोंक के थाना अध्यक्ष को तथा थाना प्रमुख ने कोतवाली के एएसआई को दे दी।
तोमर ने बताया कि कोर्ट से प्राप्त प्रस्तुत जांच रिपोर्ट में कमियां देखते हुऐ उन्होने टोंक कोतवाली के एसएचओ ओर सहायक उपनिरीक्षक के विरूद्ध सतर्कता जाँच करा कर उनके विरुद्ध विभागीय व उचित कानूनी कार्यवाही करने तथा कोर्ट में तथ्यहीन रिपोर्ट देने हेतु एक लिखित शिकायत अलग से जिला कलेक्टर टोंक व पुलिस अधीक्षक टोंक को की हैं।