टोडाभीम ब्लॉक की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न
महिला नसबंदी सहित वित्तीय खर्च बढ़ाने पर रहा जोर
करौली। टोडाभीम ब्लॉक की मासिक समीक्षा बैठक सीएमएचओ डॉ दिनेश चंद मीणा के निर्देशानुसार आयोजित हुई जिसमें मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूकता लाने, महिला नसबंदी केस बढ़ाने सहित राजश्री योजना की द्वितीय किस्त से लाभान्वित कराने व वित्तीय खर्च बढ़ाने पर जोर रहा।
डिप्टी सीएमएचओ (हेल्थ )डॉ. ओपी बेरवा ने नियमित एनसीडी की स्क्रीनिंग तथा आउटरीच कैंपों के माध्यम से गैर संचारी बीमारियों से पीड़ितों की तलाश की बात रखते हुए स्वाइन फ्लू व मौसमी बीमारियों की उपचार डोज शेड्यूल अपने टेबल पर रखे जाने की आवश्यकता जताई। उन्होंने स्वास्थ्य कल्याण केंद्रों पर नियमित ब्लड स्लाइड संग्रहण पर जोर देते हुए रोगों से बचाव के लिए साफ-सफाई के प्रति आमजन को प्रेरित किए जाने के निर्देश दिए।
डिप्टी सीएमएचओ (पक) डॉ सतीश चंद मीणा ने सेक्टर महिला नसबंदी केसों की न्यूनता पर नाराजगी जाहिर करते हुए आवंटित लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एएनएम नियमित फील्ड में भ्रमण कर महिला नसबंदी के लिए प्रेरित करें एवं परिवार नियोजन से होने वाले फायदों से अवगत कराएं । जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशुतोष पांडे ने जननी सुरक्षा योजना राज श्री योजना की पेंडेंसी निपटाने की बात रखते हुए योजनाओं के लिए आवंटित बजट का वित्तीय खर्च बढ़ाने की अपेक्षा जताई उन्होंने कहा कि मार्च तक आवश्यक खर्चा किया जाकर यूसी भिजवाई जाए डीएनओ रूप सिंह धाकड़ ने पीपीटी के माध्यम से ब्लॉक की सेक्टर वाइज योजनाओं की प्रगति स्थिति को बैठक दौरान रखा इस दौरान बीसीएमओ डॉ देवी सहाय मीना, सीएचसी- पीएचसी प्रभारी, एलएचवी, एएनएम एवं कंप्यूटर ऑपरेटर मौजूद रहे