प्रयागराज ब्रेकिंग
डबल मर्डर से फिर दहला सोरांव, मलाक हरहर में युवक ने महिला को गोली मारकर खुद को उडाया
मलाक हरहर के सोनरउटी मोहल्ले का मामला, भोर में 4 बजे हुई वारदात
मौके फर फोर्स के साथ पहुंचे सीओ सोरांव, दोनो के शव भेजे गए पोस्टमार्टम हाउस
घटना के बाद पहुंचे ग्रामीण ने बताया काफी देर तक घायल तड़पता रहा था बादल
दोनों के बीच प्रेम संबंधो की संभावना। पारिवारिक तौर पर बुआ भतीजे लगते हैं दोनो।
मृतक महिला का नाम सपना है और उसके दो बच्चे हैं, वह इस समय अपने मायके आई हुई थी ।
युवक का नाम बादल यादव हैं जो जोंधवल तेलियरगंज का रहने वाला है
पुलिस का कहना है अभी पूछताछ की जा रही है। थोडी देर में स्थिति स्पष्ट हो जायेगी।