तेज रफ्तार अनियंत्रित डम्फर ने सड़क किनारे खड़ी तीन गाड़ियों को मारी ठोकर
चित्रकूट-
मऊ थाना क्षेत्र के गांव छिवलहा में प्रयागराज की ओर से आ रहे अनियंत्रित डम्फर ने सड़क किनारे खड़े तीन वाहनों को ठोकर मार कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। छिवलहा निवासी हरिनारायण सिंह ने डम्फर व उसके चालक के खिलाफ मऊ थाने में शिकायत किया है।
रविवार की मध्य रात को राष्ट्रीय राजमार्ग प्रयागराज की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने छिवलहा के पास सड़क के किनारे खड़े टाटा सफारी,टैम्पो एवं ट्रैक्टर को ठोकर मार दिया जिससे तीनो गाड़ियां काफी क्षतिग्रस्त हो गयी एवम काफी नुकसान हुआ ट्रैक्टर के दो खण्ड हो गए और टैम्पो फिशर टक्कर से चपट गई टाटा सफारी को भी भारी नुकसान हुआ। टाटा सफारी, ट्रैक्टर मालिक छिवलहा निवासी हरिनारायण सिंह ने डम्फर एवं उसके चालक के खिलाफ मऊ थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है इसी प्रकार टैम्पो मालिक राजू सिंह ने भी मऊ थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक डम्फर काफी तेजगति से आ रहा था ड्राइवर गाड़ी को काबू में नही कर सका जिसके कारण तीन वाहनों के साथ भिड़ंत हो गई।डंफर ड्राइवर को हल्की चोटें आई हैं