भीलवाड़ा में चेटीचण्ड 25 मार्च को
दो दिवसीय चेटीचण्ड महापर्व पर होंगे विभिन्न अनुष्ठान
भीलवाड़ा- मूलचन्द पेसवानी
सिन्धी समुदाय के आराध्यदेव भगवान झूलेलाल के प्राकट्य दिवस के उपलक्ष में आगामी 24 व 25 मार्च को दो दिवसीय चेटीचण्ड महापर्व के अंतर्गत स्थानीय सिन्धी समाज की ओर से विशाल वाहन रैली,
भजन संगत, ध्वजारोहण, सामूहिक मुंडन व जनेऊ संस्कार, विशाल शोभायात्रा व सामूहिक भोज सहित विभिन्न अनुष्ठान आयोजित होंगे।
सिन्धी समाज के प्रवक्ता मूलचन्द बहरवानी ने बताया कि चेटीचण्ड महापर्व के आयोजन को लेकर आज रविवार शाम को स्थानीय नाथद्वारा सराय स्थित झूलेलाल मन्दिर में झूलेलाल मित्र मण्डल व सिन्धी समाजजनों की अति महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक दादा गोविन्दराम के सानिध्य व जयकिशन गुरनानी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में समाजजनों को विभिन्न दायित्व सौंपे गए।
बैठक में हीरालाल गुरनानी, हेमनदास भोजवानी, राजकुमार खुशलानी,भगत मंघाराम, हरीश मानवानी, गुलशन विधानी, राजेश माखीजा,
ईश्वर कोडवानी, परमानन्द गुरनानी, सतपाल गांधी, किशोर लखवानी, सुरेश लोंगवानी, रमेश आडवाणी ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान तुलसी सखरानी, पप्पू भगत, कमल हेमनानी, रतन चंदानी, जीतेन्द्र मोटवानी, चंद्र प्रकाश सामतानी, ईश्वर मंगलानी, मनीष सबदानी, आसन पुरसवानी, टेक चंद टिकयानी सहित अन्य कई समाजजन उपस्थित थे।24 मार्च को सिन्धी समाज की वाहन रैली के समापन्न के बाद दुकाने खोलेंगे, व 25 मार्च को सिन्धी समाज के सभी प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।