धौलपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंपऊ की यह तस्वीर
कर रही केंद्र की व्यवस्था को शर्मिन्दा
जी हां आज राजस्थान के धौलपुर जिले अंतर्गत बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंपऊ की यह तस्वीर स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था को शर्मिंदा करती नजर आ रही है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे डॉक्टरों की नजर केवल अपनी मिलने वाली महीने की तनख्वाह तनख्वाह पर ही है न के केंद्र की व्यवस्था पर।
कि आज इस केंद्र की व्यवस्था क्या है।
केंद्र की व्यवस्था में बता दें तो केंद्र परिसर में आज गली के आवारा
कुत्तों का डोलना दिख रहा है।
ज्यादा तो क्या कहें।