नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया 2016 के सैलरी के संबंध में दिया ज्ञापन-करौली
आज करौली विधायक लाखन सिंह जी कटकड़ से मुलाकात कर नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया 2016 के सैलरी संबंधित ज्ञापन दिया गया जिसमें नर्सिंग कर्मी उदय सिंह मीना ओडच और भाजपा के युवा नेता प्रताप पाकड़ ने बताया की 2016 की नर्सिंग भर्ती मैं जॉइनिंग 2019 में दी गई जिसका पेमेंट 7900 राजस्थान सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया जो इस बेरोजगारी की टाइम में जो संविदा कर्मी लगाए गए थे उनका पेमेंट 26500 है इसी तरह राजस्थान के नर्सिंग संविदा कर्मी मांग करते हैं कि हमारा भी इसी तरह सैलरी बढ़ाई जाए नहीं तो हमें मजबूरन होकर आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदार राजस्थान सरकार होगी साथ रुपसिह भुरीपाडी दिलकेश योगेश गुप्ता वीर सिंह मीणा मानसिंह मीणा दुदीपुरा अमित बिनोद अजय आदि नर्सिंग कर्मी मौजूद थे