नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत महासंघ के शंकर जिलाध्यक्ष
भीलवाड़ा. मूलचन्द पेसवानी
नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत महासंघ का भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष शंकरलाल पायक (एमजीएच) को बनाया गया। इसके लिए चुनाव सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर के सभागार में हुए। नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने बताया कि यह एसोसिएशन पूरे राज्य में एकमात्र लोकतांत्रिक नर्सेज एसोसिएशन है। इस चुनाव प्रक्रिया में राज्य भर से 325 नर्सेज जिला अध्यक्ष व प्रतिनिधि शामिल हुए। भीलवाड़ा से जिला अध्यक्ष शंकरलाल पायक व महिला प्रकोष्ठ में सीमा शर्मा, उपाध्यक्ष प्रदीप आचार्य, सचिव सतीश शर्मा, ब्लॉक पीएससी हमीरगढ़ अध्यक्ष हुकुम चंद गुप्ता, सुनील शर्मा, संजय गौड़ आदि मौजूद थे।