नव आगंतुक थानाध्यक्ष को चोरों ने दी सलामी।
दीवाल काटकर दरवाजे के रास्ते अंदर घुसे चोरों ने दी चोरी की बड़ी घटना को अंजाम।
मिहींपुरवा कस्बे के सर्वोदय इंटर कॉलेज के सामने हुई चोरी की बड़ी घटना।
मोतीपुर(बहराइच)- मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिहींपुरवा कस्बे में सर्वोदय इंटर कॉलेज के सामने मोतीपुर थाना क्षेत्र के ही मोतीपुर गांव निवासी दानिश खान की खान इलेक्ट्रिकल के नाम से इलेक्ट्रॉनिक की दुकान नीचे स्थित है | जहां से वह इनवर्टर ,मोटर ,स्टेबलाइजर आदि विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक सामानों की मरम्मत सहित खरीद बिक्री करते हैं |
प्राप्त सूचना के अनुसार बुधवार की देर रात दानिश की दुकान के पीछे से दीवाल काटकर पिछला दरवाजा खोल कर अन्दर घुसे चोरों ने दुकान में रखे लगभग 15 बंडल कॉपर तार सहित विभिन्न इलेक्ट्रानिक सामानों को मिलाकर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया | सुबह दुकान खोलने आये दानिश के छोटे भाई फैजान ने कटी दीवाल व गायब सामान को देखकर चोरी की घटना की सूचना बड़े भाई को दी | पीड़ित ने बताया कि चोरों ने लगभग चार लाख का माल पार कर दिया | पीड़ित ने चोरी की घटना की सूचना तत्काल मोतीपुर पुलिस को दी | घटना की सूचना पाकर नवागत मोतीपुर थानाध्यक्ष जय नारायन शुक्ला ने घटना स्थल पर पहंचकर मौके का मआयना करने के लिए मिहींपुरवा चौकी इंचार्ज अजय तिवारी सहित पुलिस टीम को मौके पर भेजा | मिहींपुरवा चौकी इंचार्ज ने पुलिस टीम के साथ मौके पर जांच कर आवश्यक कार्रवाही करते हुए जल्द खुलासा किए जाने का आश्वासन दिया |