जयपुर. निकाय चुनाव के परिणामों के आने के साथ ही बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी ने कांग्रेस की राज्य सरकार पर दबाव की राजनीति करने के आरोप लगाए हैं. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस ने राज्य में सत्ता होने का फायदा उठाया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह लखावत ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं ने मतदाताओं को समझा दिया था कि अगर उन्हें वोट नहीं मिले तो सफाई जैसे बुनियादी काम भी नहीं किए जाएंगे.
कांग्रेस को सरकार होने का फायदा मिला
बीजेपी नेताओं का आरोप है कि कांग्रेस ने वोट के लिए लगातार इस तरह के प्रचार किए कि अगर निकायों में उनके प्रत्याशी नहीं जीते और उनका बोर्ड नहीं बना तो लोग अपने काम काज के लिए भी कांग्रेस नेताओं के पास ना आएं….