गया जिला प्रखंड बाराचट्टी पंचायत झाझ ग्राम तुलाचक में मानवाधिकार सहायता केंद्र शाखा कार्यालय बाराचट्टी , गया के सदस्यों द्वारा जन वितरण प्रणाली दुकान का उपभोक्ता से जन वितरण प्रणाली दुकान का विक्रेता श्री श्यामदेव प्र यादव अनुज्ञप्ति संख्या 12/16 एवं ग्राम कठौतिया मे जन वितरण प्रणाली विक्रेता मोहन कुमार अनुज्ञप्ती संख्या 15/16 द्वारा उपभोक्ता को मनमाने ढ़ंग से का खाद्दान्न व किरासन तेल का वितरण करते है एवं निर्धारित वजन से कम वितरण करने व निर्धारित कीमत से अधिक राशि वसूलते है और राशन का वितरण प्रत्येक माह नही करते है यह सत्यापन गुप्त सुचना के आधार पर किया गया है जनवितरण प्रणाली बिक्रेता द्वारा उपभोक्ता का अधिकार का हनन करते हुए सरकारी तंत्र का दुरूपयोग कर रहे है,जनहित में सत्यापन प्रतिवेदन को आवश्यक कार्यवाई हेतु विभागीय पदाधिकारी एवं सम्बंधित पदाधिकारी को भेज दिया गया है।

निर्धारित वजन से कम वितरण, कीमत से अधिक राशि वसूलते राशन बिक्रेता - बाराचट्टी