नीलकंठ महादेव मंदिर धर्मशाला के प्रांगण में नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक रखी गई. जिसमें नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवी सिंह देवल ने बताया कि नगर पालिका के वार्डो की समस्याओं को पार्षदों द्वारा सुना जाएगा जरूरतमंदों को एनओसी, वगैरह दी जाए .कांग्रेस कार्यालय का भवन निर्माण किया जाए एवं युवा बेरोजगार को रोजगार दिया जाए, उसके लिए बैठक की गई! व ग्लोबल अस्पताल में दिनांक 01/3/2020 को होने वाले रक्तदान शिविर की भी जानकारी दी गई/ इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष नारायण सिंह भाटी नगर पालिका अध्यक्ष जीतू राणा, जिला महासचिव युसूफ खान कांग्रेस प्रवक्ता नवनीत बंसल, सम्रत धानक,नगरपालिका पार्षद पंकज राणा, अमित मकवाना ,तस्लीम बानो, जसोदा बहन ,लीला देवी, युवा नेता मोहन कुमार हीरागर, प्रवीण सिंह , हेमंत सिंह , वरिष्ठ कांग्रेस सदस्य नरसा राम मेघवाल,उमा राम ,आयदान जी अध्यक्ष सेवादल शाहीन बानो ,आनंद पवार ,कांग्रेस प्रवक्ता, प्रशांत बोरा ,खंगार देवासी, ग्रामीण अध्यक्ष गोपाल सिंह आदि
बैठक में मौजूद थे
रिपोर्टर सलमान खान