रानी पाली
रानी तहसील के जीवन्द कला ढाणी मेघवालो के वास में ग्राम पंचायत की अनदेखी व नाली का निमार्ण नही होने से सड़क पर भारी गन्दगी का आलम है ।
प्रशासन की अनदेखी के कारण सी सी रोड इतना टूट गया है कि आए दिन हादसे हो रहे है ,आज भी एक युवक फिसलन से गिर गया ।
जिससे उसके हाथों पर चोट आई है,गनीमत रही कि उसका सिर कंकरीट व नुकेले पत्थरो से नही टकराया नही तो हो सकता था बड़ा हादसा।
इसकी शिकायत रात्रि चौपाल व पंचायत व पंचायत समिति के आला अधिकारियों को भी कर चुके है लेकिन इसका समाधान नही हो पाया है।
यहीं कारण की इस सड़क से गुजरने वाले वाहनों व ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
तो दूसरी ओर पानी के भारी भराव से बीमारिया फैलने का खतरा बढ़ गया है।
लेकिन इसको लेकर पिछले 3 वर्षों से कोई सुधार होता नही दिख है।
जबकि रिकार्ड में नाली निर्माण पूर्ण बताया जा चुका है लेकिन धरातल पर इसकी तस्वीर कुछ ओर ही दिख रही है।
बहुत सी जगह नाली निमार्ण अभी तक नही हो पाया है ।
ओर जहां नालियां बनी है उनको ठीक से भी नही बनाया गया न ही उसकी लिपाई हो पाई है।
जब भी इसकी पोर्टल पर इसकी शिकायत की गई तो बिना जानकारी पंचायत बंद करवा दी।जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
वीडियो न्यूज़ यह देखे 👇👇👇👇👇
#CmRajasthan पंचायत की अनदेखी के कारण सी सी सड़क गढो में तब्दील।
पाली रानी तहसील के जीवन्द कला ढाणी मेघवालो के वास में ग्राम पंचायत की अनदेखी व नाली का निमार्ण नही होने से सड़क पर भारी गन्दगी का आलम है ।प्रशासन की अनदेखी के कारण सी सी रोड इतना टूट गया है कि आए दिन हादसे हो रहे pic.twitter.com/bF3pMgI3xZ— 🇮🇳 G News Portal 🇮🇳 (@GNewsPortal) November 11, 2019