कुशीनगर कप्तान गंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोहनी निवासी परशुराम यादव पुत्र फूल चन्द यादव ग्राम सोहनी थाना कप्तानगंज कुशीनगर निवासी ने जिलाधिकारी समेत प्रशासन को प्रार्थना…
कुशीनगर कप्तान गंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोहनी निवासी परशुराम यादव पुत्र फूल चन्द यादव ग्राम सोहनी थाना कप्तानगंज कुशीनगर निवासी ने जिलाधिकारी समेत प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके पट्टे की जमीन गाटा संख्या115/ 2 डिसमिल जमीन पर गत दिनो उसी गांव का दबंग ब्यक्ति जबरन कब्जा कर रहा है, जब पीड़ित परशुराम व उसकी पत्नी ने थाने पर शिकायत की तो उल्टे पुलिस उसे ही मारापीटा और प्रताड़ित किया तथा परशुराम काआरोप है कि पुलिस द्वारा मेरे औरत के साथ अभद्र ब्यवहार भी किया गया।
उक्त जमीन पर बताया गया कि 20 वर्षो से परसुराम काबिज है कटरैन आदि तथा ईट का दीवाल है जिसे जबरन उजाड़ दिया गया है अब प्रशासन के दरवाजे पर न्याय की गुहार परशुराम व उसकी पत्नी रीतादेवी लगा रही है तथा जान माल की रक्षा की गुहार मुख्य मंत्री से लगाई है।