बहराइच के कैसरगंज में 2 दिन पूर्व एक महिला की गोली मारकर की गई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने खुद वादी बनकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था/ और खुद को बेकसूर बताते हुए हत्यारे को जल्द पकड़ने की मांग की थी/ लेकिन पुलिस की गहनता से की गई जांच में आरोपी पति बेनकाब हो गया और पुलिस की पूछताछ में हत्या की बात कबूल करते हुए असलहा भी बरामद करवा दिया/ महज 72 घण्टे के भीतर ब्लाइंड मर्डर का खुलासा होने पर एसपी विपिन मिश्रा ने कैसरगंज पुलिस की पीठ थपथपाई है/
वी/ओ..एसपी विपिन कुमार ने बताया कि दीनबंधु नाम का सख्स जो कि अपने पास अवैध असलहा रखा करता था घटना वाली रात उस असलहे को बिस्तर पर सिरहाने रखने का प्रयास कर रहा था इसी बीच असलहा दग गया/ जिससे उसकी पत्नी की मौत हो गयी/ इस घटना के बाद आरोपी पति खुद के बचाव को लेकर तरह तरह का पैंतरा अपनाता रहा/ लेकिन पुलिस की पूछताछ में टूट गया और हत्या को कुबूल लिया/इस मामले में उसे जेल भेजा जा रहा है