पुलवामा मे शहीद भारत माता के 44 जवानों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कैडल जलाकर दिया भव्य पूर्ण श्रृध्दांजलि
लखीमपुर खीरी
नगर पंचायत निघासन मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निघासन खंड के सहखंड कार्यवाह हनुमत शरण जी के नेतृत्व में दुर्गा मंदिर में एकत्र होकर मेन रोड से होते हुए हनुमानगढ़ी मंदिर पलिया रोड पर समापन किया 14 फरवरी 1 वर्ष पूर्व हमारे भारत के 44 वीर सपूत पुलवामा हमला में वीरगति को बलिदान हो गए थे उनको अनेकों कार्यकर्ताओं द्वारा कैंडल जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि देकर कोटि-कोटि नमन करके ईश्वर से कामना शहीदों की आत्मा शांति प्रदान करें इस मौके पर अनुज वर्मा जी अभिलेख वर्मा जी अनिल शुक्ला जी अवधेश कशयप जी धनीराम जी सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे