पुलिस ने किया अंतिम संस्कार
जी हां धौलपुर जिले के मनियां थाना अंतर्गत आज पुलिस ने 2 दिन पहले मिली एक अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति की लाश का कोई वारिश नहीं होने की स्थिति में मनियां स्थित बने मोक्षधाम में आज अंतिम संस्कार किया।
मर्ग मनियां थाने में दर्ज होना बताया गया है।
हमारे जी न्यूज़ पोर्टल चैनल धौलपुर संवाददाता अमित कुमार उन्देरिया रजौराखुर्द को पुलिस कांस्टेबल अर्जुन सिंह से मिली जानकारी के अनुसार इस मौंके पर एसआई अजय सिंह भी मौंजूद रहे।